

कुत्ते के हादसा मामले ने बवाल मचा दिया है लोरमी ब्लाक के डिडौरी चौकी के साल्हेघोरी ग्राम में 29अगस्त को हुए कुत्ता के एक्सीडेंट विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा आज ए,सी समाज के लोगो ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अल्टीमेटम देने की पेशकश किया था जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कडी सुरक्षा बेवस्था के लिए जगह जगह बेरीकेट्स लगाया गया था जंहा ए,सी समाज के सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और एसी समाज के पिडित लोगों को किये चाकू के वार में आर्म्स एक्ट लगायें जाने एवं एक निर्दोष को छोड़ें जाने की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिये है यदि दो दिवस के अन्दर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दिए हैं,,,,,, यहां पे बता दें कुत्ते के एक्सिडेंट मामले से दो समुदाय के बीच विवाद में अभी तक दोनों पक्षों से 9 लोगो के उपर कार्य वाही किये गये है जिसमें मुख्य आरोपी कुलेश्वर साहू के गिरफ्तार करने की मांग किए हैं वंही इस मामले को लेकर पुलिस एसडियोपी नवनीत पाटील ने बताया कि ए सी समाज के सैकडो लोगों ने चिल्फी थाने पहुंच कर मुख्य आरोपी को दो दिवस के अन्दर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे उनकी मांगों पर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
