तत्पश्चात 12 बजे भगवान की महा आरती की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।
भादो मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन जयंती मनाई जाती है, जिसे वामन द्वादशी भी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार धारण किया था, जो विष्णु जी का पांचवां अवतार है.। भगवान के जन्मोत्सव में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें 56 प्रकार के भोग भगवान को लगाए गए थे श्रद्धालुओं में भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम से प्रसाद ग्रहण करते हुए वामन भगवान के जय-जय कारे लगाएं। भगवान के जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में अमरीश शर्मा, वीरेंद्र दत्त शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, मनीष,पीयूष,अंकित,गगन, प्रिंस,अक्षत,माधव,आयुष श्रीयान, डॉ अनिल अग्रवाल, विकास गोयल, कमल किशोर शर्मा, राजीव पाठक आदि श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।




मेरठ
