



// अम्बिकापुर लखनपुर / / 04 सितंबर2025//अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले कैबिनेट मंत्री माननीय राजेश अग्रवाल जी ने आज अपने विभागों का पदभार विधिविधान पूर्वक ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के बीच उन्होंने यह संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने कार्यकाल में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक आस्था और पर्यटन विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। मंत्री अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक परंपराएँ प्रदेश की आत्मा हैं। इन्हें संवारना, सुरक्षित रखना और देश-दुनिया तक पहुँचाना ही उनका प्रमुख लक्ष्य होगा।उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से न केवल प्रदेश की पहचान सुदृढ़ होगी, बल्कि रोजगार और आजीविका के नए अवसर भी सृजित होंगे।सरगुजा संभाग के सभी संस्कृति एवं पुरातत्पत्व स्थलों को विकसित करने के लिए विशेष योजन बनाकर विकसित किया जाएगा से।पूजा-पाठ और पदभार ग्रहण का यह कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अशफाक खान
