

बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बलरामपुर की जिला इसी बैठक ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में संपन्न हुआ हुई। बैठक में सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित शिक्षकों एवं संगठन के जिला अध्यक्ष श्री पवन सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में पूर्व निर्धारित निर्धारित एजेंडा के अनुसार सभी विकासखंड के अध्यक्षों ने सेवा पुस्तिका संधारण एनपीएस की बकाया राशि वीएसके एप की खामियों और शासन की हठधर्मिता पूर्ण रवैया का विरोध किया । कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष युधन जायसवाल अंचल यादव श्याम गुप्ता विनोद यादव विशंभर दास दीपक सिंन्हा ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने संगठन की गतिविधियों का समीक्षा किया और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया श्री पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी ब्लॉक अध्यक्षों को ब्लॉक की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर समाधान करने हेतु निर्देशित किया यदि दिक्कत हो तो हमें अवगत कराने और जिला स्तर की समस्या के समाधान के लिए सभी को आशवस्त किया कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संतोष कुमार गुप्ता ने किया ।इस जिला स्तरीय बैठक में सुफला टोप्पो, विनय गुप्ता,सीता भास्कर राव दिव्य कल्पना मिंज, ललिता मिंज, मंगल साइन राम शशिकांत सोनी अमर यादव धीरज कश्यप चंद्रशेखर कुमार करण राम सत्येन्द्र सोनी रविंद्र गुप्ता खगेश्वर कश्यप सुशील यादव समर विजय यादव नवीन किशोर तिर्की आशीष गुप्ता प्रदीप यादव सुमित गुप्ता चोवाराम देवांगन अनुराग सिंह पवन पाटले दिलीप गुप्ता अनिल गुप्ता संतोष प्रजापति अमित चौरसिया, संतोष पांडे, श्याम सुंदर साहू अजीत कुमार यादव ललित भगत जाहिद हुसैन सुरेंद्र जायसवाल अंजू गुप्ता जानकी वर्मा निर्मला लकड़ा, राजेंद्र यादव शैलेंद्र गुप्ता सुनील सिंह उमेश गुप्ता राम सेवक पैकरा , गणेश यादव, आदित्य प्रसाद गुप्ता एकूराम बंशी मुकेश भाई पटेल , संजय गुप्ता, मणि यादव मौजूद थे।
रिपोर्ट : अशफाक खान
