लोरमी विधायक एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्बरा तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन लोरमी हाईस्कूल मैदान में रखा गया था जंहा क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में आये महिलाओं को साड़ी मिठाई का डिब्बा के साथ सुहागिन सिंगार से अरुण साव डिप्टी सीएम और उनके धर्म पत्नी मिना साव के द्बरा उपस्थित माताओं बहनों को सम्मानित किया गया वंही उपस्थित माताओं बहनों के उपर फूल से वर्षा करते हुए अभिवादन किया वंही महिलाओं के जन सैलाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार गरीमा दिवाकर के मनमोहक प्रस्तुति में अपने आप को रोक नहीं पाया और मंच में कार्य कर्ताओं के साथ जमकर थिरकते नजर आये वंही उपस्थित जनसैलाब सभा को संबोधित करते हुए कहा आज तीज मिलन कार्यक्रम के इस अवसर पर मेरे निमंत्रण मे आये लोरमी क्षेत्र के मां बहन अपने भाई को आशीर्वाद देने आए हैं मैं लोरमी के जनता का त्रृणी हूं मैं यंहा के लिए विधायक एवं डिप्टी सीएम नहीं मैं आप लोगों के परिवार का हिस्सा हूं और मेरे से छोटा सा सप्रेम भेंट स्विकार करेंगे कहते हुए मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन एतिहासिक रहा जो मेरे लोरमी के भाईयों ने अपने बहनों के सम्मान करने यह तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया बहुत ही खुशी की बात है इस कार्यक्रम में सभी सभी कार्य कर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वंही दुराअंचल से आये महिला ने डिप्टी सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा इस तरह के मां बहन बेटियों का सम्मान ब्बय रुप से कोई भी आज तक नहीं किया था

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *