इंडियन अकादमी आफ पिडीयाट्रिक, उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली के तत्वाधान में दिनांक 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को पी0सी0एन0आई0 एवं पैडिकॉन (IAP) 2025 का आयोजन किया किया।
जिसमें पूरे उत्तर भारत से बालरोग विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें बालरोग विभाग मेडिकल कालेज मेरठ के डा0 देवांश यादव, डा0 सत्य गुप्ता अवार्ड फॉर सोशल पीडीयाट्रिक्स हेतु, जिनकी गाइड डॉ अनुपमा वर्मा है तथा डा0 रिषभ गुप्ता को यंग पीडियाट्रिशन फार बेस्ट रिसर्च पुरूस्कार, जिनके गाइड डॉ विकास अग्रवाल ने प्राप्त किया किया गया।
* उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में बाल रोग विभागाध्यक्ष डा0 अनुपमा वर्मा* ने बताया ये विभाग के लिए बडी उपलब्धी है एवं इस प्रकार के क्षेत्रिय पुरूस्कार इस विभाग को प्रथम बार प्राप्त हुए है।
डा0 अनुपमा वर्मा ने दोनो चिकत्सको के उज्जवल भविष्य की कामना की इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा वर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि विगत सप्ताह को लखनऊ में हुई आई0ए0पी0 न्यूकाॅन (राष्ट्रीय स्तर) में भी इस विभाग में कार्यरत डा0 कोमल शर्मा को पोस्टर प्रस्तुति में भी द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
इस प्रकार के आयोजन में प्रतिभाग करने से चिकित्सको के कार्य करने में प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही साथ इनका मनोबल भी बढता है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा सभी विजेताओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया।


मेडिकल कालेज मेरठ
