उधना स्थित Examshala और Codeinyourself के हेड ऑफिस ब्रांच में गणेश भगवान की स्थापना बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ की गई। इस पावन अवसर पर कोचिंग क्लास के सभी स्टूडेंट्स, मैनेजमेंट टीम और शिक्षकों ने मिलकर सुबह-शाम आरती व पूजा-अर्चना की।

माना जाता है कि जहां गणपति बाप्पा विराजमान होते हैं और उनकी पूरे मन से पूजा की जाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य सदैव उज्ज्वल होता है और शिक्षकों व मैनेजमेंट पर हमेशा गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है।

इस अवसर पर छात्रों ने स्वयं अपने हाथों से प्रसाद की थाली सजाई और मिल-बांटकर प्रसाद का वितरण किया। भक्ति भाव से छात्राओं ने सिर पर पल्लू रखकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूरी मैनेजमेंट टीम और सभी शिक्षक भी इस भक्तिमय आरती में उपस्थित रहे और गणपति बाप्पा के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की।

✨ गणपति बाप्पा मोरया! ✨

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *