इच्छापोर पुलिस की सर्वेलांस टीम ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए गांजा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

👉 पुलिस ने आरोपी बाबीदेव लाल बिंद (रिक्शा चालक) से 2.01 किलो गांजा, ऑटो रिक्शा, मोबाइल और नकदी सहित ₹2.80 लाख का मुद्दामाल जब्त किया।
👉 गांजा आरोपी मोहम्मद इस्तिखार खान को सप्लाई करने ले जाया जा रहा था।
👉 यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के निर्देश पर चलाए जा रहे “NO DRUGS IN SURAT CITY” अभियान के अंतर्गत की गई।
👉 पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *