और आज नगर कौंसिल मुकेरियां सफाई अभियान शुरू
भारतीय मानवाधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, पंजाब प्रदेश प्रधान कमलदीप बंटी जोगी, पंजाब प्रदेश महासचिव सुखविंदर सिंह, प्रदेश सचिव रमन तंगरालीयां, मुकेरियां तहसील प्रभारी लेखराज और पदाधिकारियों ने जगह जगह कुढ़े के ढेर,कूड़े-कचरे के कारण नाले से लेकर नालियां जगह-जगह जाम सर्वे किया हमारे पत्रकार भाईयों ने अपने अंदाज से न्यूज़ लगाएं जिसमें बहुत ही जल्द सुनवाई हुआं और नगर कौंसिल मुकेरियां के अधिकारियों ने कहा कि हम जल्दी ही सभी जगह से साफ सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और आज भट्ठा कॉलोनी में नाले की सफाई हुआ और हम सभी न्यूज़ चैनलों को धन्यवाद देते है और नगर कौंसिल मुकेरियां अधिकारियों को भी धन्यवाद देते और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा और पंजाब प्रदेश प्रधान कमलदीप बंटी जोगी महासचिव सुखविंदर सिंह ने कहा नगर कौंसिल मुकेरियां अधिकारी को हाथ जोड़कर बेनती करते है कि आगे भी जनता समस्या को ध्यान मे रखें
भट्ठा कालोनी के निवासियों ने बताया कि आज हमारे मोहल्ले के लिए भारतीय मानवाधिकार महासंघ ने स्वच्छ अभियान स्वस्थ अभियान चलाया हम सभी मोहल्ले की तरफ से भारतीय मानवाधिकार महासंघ बंधाई दी



