फरीदाबाद सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसडीआईईटी), फरीदाबाद के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बी.टेक (सीएसई) चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए कोडस्क्वैट्ज सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराना तथा कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना था।
इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ श्रीमती सबिता उपस्थित रहीं, जिन्होंने पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं समन्वय किया। कोडस्क्वैट्ज के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर विकास प्रक्रिया, वेब एवं मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, क्लाउड टेक्नोलॉजी, टेस्टिंग प्रक्रियाओं तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल्स की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल (SDLC) के व्यावहारिक अनुप्रयोग से भी अवगत कराया गया।
इंटरएक्टिव सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप, इंडस्ट्री की अपेक्षाओं, आवश्यक तकनीकी कौशल एवं करियर अवसरों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग के वास्तविक वातावरण से जुड़कर विद्यार्थी नवीन तकनीकों को समझते हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए स्वयं को बेहतर रूप से तैयार कर पाते हैं।
बी.टेक (सीएसई) के कोर्स कोऑर्डिनेटर श्री श्रीश गुप्ता ने बताया कि कोडस्क्वैट्ज का यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट शिक्षण अनुभव रहा, जिससे वे सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में समझ सके और उद्योग-उन्मुख कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित हुए।
संस्थान की ओर से कोडस्क्वैट्ज सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के प्रति इस सफल एवं उपयोगी औद्योगिक भ्रमण के आयोजन हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
