
सुकमा नगर पालिका परिषद् *नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन कांग्रेसी पार्षदों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ, नगर पालिका परिषद में टेंडर फार्म सभी ठेकेदारों को न दिए जाने पर सुकमा नगर के विकास के किन-किन वार्ड में कार्य के नाम को लेकर, किया गया नगर पालिका परिषद् में विरोध प्रदर्शन,*नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने लगाया सरकार व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आरोप, नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओ की जगह सुकमा जिला के *भाजपा के शीर्ष नेताओं भाजपा के पार्षदों के इशारे में हो रहा है यह सब काम*जनता के टैक्स के पैसे का किया जा रहा है दुरुपयोग, आज जिले में कई ऐसे ठेकेदार है जो अपने रोजगार के लिए ठेकेदारी लाइसेंस बनाएं है उनका क्या होगा, *अगर इस प्रकार की प्रथा चली तो ठेकेदार भी हो जाएंगे बेरोजगार*नगर के विकास में सभी का बराबरी का योगदान होना चाहिए, नगर के युवा ठेकेदारो को टेंडर फॉर्म दिया जाना चाहिए,अगर आने वाले समय में टेंडर फॉर्म ठेकेदारों को नहीं दिया गया कलेक्ट कार्यालय जाकर दिया जाएगा ज्ञापन निविदा को कराया जाएगा निरस्त, कांग्रेस पार्टी करेगी नगर पालिका परिषद का घेराव।
रिपोर्ट : योगेंद्र सिंह भदौरिया
