नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास इन दिनों मौसम सुहावना होने से पर्यटकों की संख्या में जमकर इजाफा हो रहा है। जबकि प्रातःकाल व देर रात कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा अलाव भी कई स्थानों पर जलाए जा रहे हैं। यहाँ पर्यटकों के आवाजाही से स्थानीय कारोबारियों के चहेरे में रौनक साफ नजर आ रही है। पर्यटक जमकर जहां पर्यटक स्थलों का घूमकर मजे ले रहे हैं वही नोकाविहर का लुत्फ उठा रहे हैं।
इधर पर्यटक नैनीताल के साथ साथ भवाली, भीमताल, सातताल, नैना पीक, स्नोव्यू , हिमालय दर्शन, समेत नयना देवी मंदिर, हनुमान गढ़, व बाबा नीम करौली महाराज के यहाँ भी घूमने जा रहे हैं। पर्यटकों के आने से घोड़ा चालक, टैक्सी चालक, की भी पो बाहर हो रही है।
जहां एक ओर तराई क्षेत्र में ठंड का प्रकोप जारी है वही नैनीताल में मौसम सुहावना हो गया चले आओ नैनीताल बशर्ते आओ तो गर्म कपड़ों को साथ लेकर ही आना अभी दूर दूर तक बर्फ पड़ने की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है।

रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल।
