नैनीताल। सरोवर नगरी जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना सात दिसम्बर को तय हुआ है। जिसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। इधर एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने कहा जो भी सरकारी कार्यों में बाधा डालेगा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात,किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।
डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृत्व में जनपद पुलिस अभियान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है। इस हेतु भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।
संपूर्ण क्षेत्र को 05 सुपर जोन/ जोन में किया विभाजित,
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण क्षेत्र को 05 सुपर जोन/जोन में किया विभाजित किया गया है, संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा तथा सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त *अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल जोन के प्रभारी रहेंगे। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के सह प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री वेद प्रकाश भट्ट रहेंगे।
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें, ASP- 03, CO- 03, INS/SO- 08, SI/ASI- 55, HC/CON- 17, फायर यूनिट 04, SDRF- 03, टियर गैस- 03
ड्रोन- 02, बैरियर- 100, प्रिजन वैन- 03, PAC- 8 प्लाटून पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील जोशी को इस हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा कड़े शब्दों में कहा गया कि, कानूनी प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, तथा कुछ लोगों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु वीडियोग्राफी तथा ड्रोन टीमों को लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है, किसी भी तरह से अनर्गल बयानबाजी, भड़काऊ संदेश अथवा लोगों को एकत्रित होने का आह्वान करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
