27 वर्षीय ममेरे भाई विकास विष्णुदयाले ने की हत्या।
ब्लेड से गला रेतकर बच्चे की निर्मम हत्या की।
ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे की हत्या कर शव छोड़कर आरोपी फरार हो गया।
आरोपी पहले विदेश में नौकरी कर चुका है।
विदेश से लौटने के बाद वह अपनी मासी के घर रह रहा था और कोई काम-धंधा नहीं करता था।
मासी ने उसे कहा था कि “घर में रहना है तो काम करना पड़ेगा” – यह बात आरोपी को नागवार गुज़री।
इसी रंजिश में आरोपी ने मासी के बेटे का अपहरण कर मुंबई ट्रेन में उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी मासी का मोबाइल लेकर भाग गया था।
वह मोबाइल बार-बार बंद और चालू करता था, जिससे उसकी लोकेशन बदलती रहती थी।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
