सूरत क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर एक दंपति को पकड़ा है जो ग़ैरक़ानूनी तरीके से MD ड्रग्स बेच रहा था।
👉 दंपति के कब्जे से कुल 12.359 ग्राम MD ड्रग्स जिसकी कीमत ₹1,23,500 है,
साथ ही बिक्री के नकद ₹1,07,900 और अन्य सामान सहित कुल ₹2,41,400 का मुद्दामाल जब्त किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने अमरौली कोसाड आवास H-2 बिल्डिंग नं. 129, घर नं. 4 पर छापा मारा, जहाँ मोहसिन अहमद पटेल और उसकी पत्नी समीम मोहसिन अहमद पटेल MD ड्रग्स की बिक्री करते हुए पकड़े गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने
12.250 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (कीमत ₹1,23,500)
बिक्री के नकद ₹1,07,900
2 मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000)
2 डिजिटल वज़नकांटे
53 छोटी ज़िप लॉक पॉलिथीन
1 लेडीज़ पर्स व 1 लाल-पीला पाउच
बरामद किए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दंपति 1 ग्राम MD ड्रग्स से 5-6 छोटी पुड़िया बनाकर प्रति पुड़िया ₹600 में बेचते थे और इससे बड़ा मुनाफा कमा रहे थे।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
