आखिर सूरत को बार-बार स्वच्छ शहर का खिताब कैसे मिल जाता है, यह तो भगवान ही जानें।
वीडियो सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 18, सारोली-सनिया क्षेत्र के मुख्य मार्ग का है, जहां गंदगी के ढेर, कीचड़ और मार्केट से निकलने वाले पानी ने सड़क को बदहाल बना दिया है।
एक जागरूक नागरिक ने हिम्मत दिखाकर इस हालात का वीडियो बनाकर सबके सामने रखा है।
दुर्भाग्य से चुने हुए कॉर्पोरेटर जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ दिखावे और प्रचार में व्यस्त हैं।
लोग गड्ढों, पानीभराव, गंदगी और उफनती नालियों से परेशान हैं, लेकिन इस क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान करने वाला कोई नजर नहीं आता।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
