मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार।

भी दे मुकेरिया मे इन लोगों की तरफ ध्यान, भारतीय मानव अधिकार

आज की विशेष प्रेस वार्ता भारतीय मानव अधिकार महासंघ के नवनियुक्त पंजाब प्रधान बंटी जोगी। की ओर से की गई जिसमें ओम बड़े लेवल सरकार को चूना लगाने वालों के खिलाफ कि।

बंटी जोगी ने कहा भारतीय मानव अधिकार महासंघ हर उस गरीब वर्ग के साथ खड़ा जिसके साथ शासन की प्रशासन की ओर से।धक्के साई की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा यह बहुत ही शर्म की बात है की बस स्टैंड मुकेरिया के सामने और पुलिस थाने के कुछ ही दूरी पर अवैध लाटरी स्टालों का धंधा बहुत ही जोरों शोरों से चल रहा है।जो हमें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

बंटी जोगी ने कहा के गरीब वर्ग के लोग जो सारा दिन रिक्शा चलाकर लोगों के घरों में दिहाडी लगाकर 200- 400 इकट्ठा करके लाते हैं। और ये 10 रूपये की जगह ₹100 का लालच देकर उनको अपने झाँसे फंसा लेते हैं।और बाद में वह अपनी दिहाड़ी से कमाये हुए पैसे वहीं पर गंवा देते हैं। और उसका परिणाम क्या होता है समय से राशा नहीं पहुँचता दूध वगैरा नहीं पहुँचता जिसके चलते इन आम घरों में लड़ाई झगड़ा। ओर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है जो बिलकुल भी असहनीय है

बंटी जोगी ने कहा आम आदमी सरकार।बहुत बढिया कार्य कर रही है।और सबसे बढिय़ा कार्य मुख्यमंत्री श्री भगवंत मांन कर रहे हैं और हम नहीं।ये चाहते हम आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ कोई भी धरना या कोई भी प्रदर्शन करें परंतु सोचने वाली बात ये कि यह किस की छत्रछाया के नीचे अवैध लॉटरी स्टालों के धंधे चल रहे हैं अगर ये 3 दिन में बंद नहीं हुए ये तो हमें मजबूरन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा और साथ में उन परिवारों को भी लाकर बिठाएंगे। जो इस लॉटरी वाली बीमारी से परेशान हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *