
कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आज लोरमी यदुवंशी सेना के द्धरा प्रतीवर्ष के भांति इस वर्ष भी ब्बय झांकी प्रदर्शन के साथ आतिष बाजी कार्य क्रम का आयोजन किया गया जंहा क्षेत्र भर से आये हजारो के संख्या में यदुवंशी सेना ने झांकी के साथ आतीष बाजी प्रदर्शन करते हुए रैली नगर भ्रमण किया गया जंहा हरेक चौंक चौराहे पे नगरवासियों ने बाल कृष्ण के मनमोहक नाच के प्रसतूती ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। सांथ ही सभी जगह स्वागत किया वंही मिडिया से चर्चा करते हुए यदुवंशी समाज प्रमुख प्रसादी लाल यादव ने कहा कि हरेक वर्ष एक नया सोच और विचार के साथ हरेक समाज के सहयोग से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है आने वाले समय में और अच्छा कार्य क्रम हो
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
