मुज़फ्फरनगर।खतौली थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार कर्दम एक तरफ तो अपराधियों को धूल चटा रहे हैं तो वही समाज में पुलिस का मान भी बढ़ा रहे हैं तथा मानवता की मिसाल बन रहे है और आज भी कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार कर्दम व उनकी टीम की मुस्तैदी ने एक मासूम बच्ची को उसके बिछड़े हुए परिवार से मिलवा दिया जिसपर गुम हुई बच्ची के परिवार वालों ने खतौली पुलिस की खूब प्रशंसा की व बच्ची को पाकर परेशान परिवार खुशी से झूम उठा।खतौली पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया।बताया जा रहा है कि एक बच्ची घँटे भर से कहि गुम हो गई थी जिसपर खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा चौकी इंचार्ज विक्रांत कुमार कर्दम व उनकी टीम ने लोगों से सूचना मिली कि यह एक बच्ची भटकती हुई मिली है जिसपर खतौली पुलिस ने बड़ी तत्प्रता दिखाते हुए सोशल मीडिया के जरिये बच्ची के परिजनों को तलाश शुरू करा दी और स्वंम भी क्षेत्र में निकलकर परिवार को तलास किया और सफलता प्राप्त करते हुए आखिरकार बच्ची के परिवार को ढूंढ निकाला और बच्ची के परिवार वालों को सपुर्द कर दिया जिसपर उसी के परिवार जनों व लोगों ने खतौली पुलिस की खूब प्रशंसा की और बच्ची के परिवार वालों ने भी आभार जताया।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
