फरीदाबाद मिशन जागृति एनजीओ द्वारा शिक्षा को सामाजिक upliftment का सबसे प्रभावी साधन मानते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सोच के तहत संस्था द्वारा फरीदाबाद सेक्टर-10 के समीप झुग्गियों में जरूरतमंद एवं होनहार बच्चों के लिए “पाठशाला” चलाई जा रही है, जहां स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से पढ़ाने आते हैं।
संस्था की संयोजक संतोष अरोड़ा ने बताया कि “अशिक्षा का अंधेरा भले ही पूरी तरह न मिटा हो, लेकिन अगर हम प्रयासों के छोटे-छोटे दीये जलाएं, तो अपने आसपास उजाला ज़रूर फैला सकते हैं।” मिशन जागृति का उद्देश्य ऐसे बच्चों तक शिक्षा पहुँचाना है जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते।
संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक का मानना है कि “शिक्षा ही वह सीढ़ी है जो किसी भी इंसान को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल सकती है।” इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए मिशन जागृति ने शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रभावशाली पहल की हैं, फिलहाल पाठशाला के इस मिशन में निष्ठा मदान, आर्यमन बंसल, अंश प्लावत, दक्ष मलिक, कीर्ति, निकिता फागना जैसे युवा साथी सक्रिय रूप से जुड़कर बस्तियों में जाकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। जल्द ही एनआईटी स्थित राहुल कॉलोनी में एक और पाठशाला पुनः आरंभ की जा रही है। मिशन जागृति सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस शिक्षा की मुहिम में सहयोग करें ताकि देश का हर बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सके और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सके। संस्था की विभिन्न शाखाएं, पदाधिकारी और सदस्यगण इस कार्य में निरंतर सहयोग कर रहे हैं।

फरीदाबाद।
मोहित सक्सेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *