अपने हंसमुख स्वभाव और सामाजिक सरोकार कार्यो मे अहम भूमिका निभाने वाले स्व. देवकीनन्दन पुजारी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पौत्र हेमंत पुजारी ,रुद्राक्ष पुजारी द्वारा उदयपुर के माँ द्रौपदी देवी आनंद वृध्दाश्रम मे रहने वाले आवासियो के लिये दोनो समय के भोजन की व्यवस्था की गयी। नितिन पुजारी ने बताया की हर पुण्यतिथि पर ऐसे ही परोपकार की भावना को लेकर आयोजन किये जाते हैं साथ ही अनेक जरुरतमंद लोगो के लिये उनकी सहायता करना ही पिताजी का मोटीव था और आज परिवार भी उनके पदचिन्हों पर चल रहा है।



मनोज मिश्रा,सालासर
