पचपेड़वा (बलरामपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा द्वारा गांव गांव में टीकाकरण कैंप लगा कर इनकार परिवार को समझा कर बच्चों का टीकाकरण करवाया गया। ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी एवं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार की अगुवाई में आदमतारा गांव में कैंप लगा कर लोगों को टीकाकरण के प्रति समझाया गया।ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा सरकार द्वारा यह निःशुल्क टीकारण आपके बच्चों का जीवन स्वस्थ बनाता है। पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने बताया परिवार के लोग निःसंकोच होकर समय समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे चेचक,पोलियो,घेघा,टीबी सहित अन्य बीमारियों से बचाया जा सके। समय पर टीका लगवाने से आपके बच्चों का ही जीवन सुरक्षित होता है ग्रामवासियों ने समय समय पर बढ़ चढ़ कर टीका लगवाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृष्णावती ,अमित पाण्डेय, राममणि गौतम, दीपक शुक्ला,राजेन्द्र,राधिका,राजू कोटेदार सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।


बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट
