खतौली (मकसूदाबाद)। ग्राम मकसूदाबाद में बिट्टू ठाकुर के अनुरोध पर अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति, जनपद मुजफ्फरनगर की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतर सिंह प्रधान (अहमदगढ़) ने की, जबकि संचालन महासचिव अभिषेक राजपूत ने किया। इस बैठक में गुलज़ारी लाल, विनीत ठाकुर, राहुल चौहान, गौरव राजपूत, विकास मास्टर, राजपाल मास्टर, कृषि अधिकारी रणबीर सिंह, रोहताश नेता, कुलदीप, सुधीश मास्टर, मुकेश (बस वाले), राकेश नेता, रामकरण, अजय चौहान, डॉक्टर रविन्द्र, विपिन प्रधान, संजीव सोमल (बेहड़ा सादात) सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया और अपने विचार रखे। बैठक में समाज को संगठित करने, जातिगत जनगणना में ‘रवा राजपूत’ जाति को दर्ज कराने, पारिवारिक रिश्तों को जोड़ने, तेरहवीं पर ब्रह्मभोज को सादगी से करने, बच्चों की समय पर शादी करने जैसे सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ कृषि आय बढ़ाने पर भी गंभीर चर्चा की गई। सभी ने ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर सहमति जताई और सुझाव दिया कि ऐसी बैठकें प्रत्येक माह आयोजित की जानी चाहिए। सुझावों के आधार पर अगली बैठक जून माह में ग्राम याहियापुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अंत में, उपस्थित सभी लोगों ने समिति द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *