
दिनांक- 19.05.2025 *डोंगरगढ़*:- डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकुबाजों एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में दिनांक- 19.05.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति मेला ग्राउण्ड छीरपानी डोंगरगढ़ के पास धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर आरोपी 01. शिव चन्द्रवंशी पिता रविन्द्र चन्द्रवंशी उम्र- 19 साल निवासी रजानगर नाका के पास डोंगरगढ़ एवं 02. संजय साहू पिता स्व0 विजय साहू उम्र- 22 साल निवासी मजार के पास डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 को लोगों को चाकू दिखाकर डराते धमकाते रंगे हाथ पकड़कर आरोपियों से 02 नग बटनवाला धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
