
– पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों/तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक- 15.05.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को करमजीत सिंग भाटिया नामक व्यक्ति शेरे पंजाब होटल के पींछे अवैध शराब रखकर ब्रिक्री कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जहां पुलिस को आते देख व्यक्ति अपने पास रखे एक काले रंग का थैले को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था । जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पुछने पर अपना नाम कमरजीत सिंह भाटीया पिता हरमीत सिंह भाटीया उम्र 39 साल, खण्डुपारा डोंगरगढ़ का निवासी बताया आरोपी के पास रखे काले थैले मे 20 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब जो कीमती 2400/ रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ मे अपराध क्रमांक-34(1) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीआदतन अपराधी है इसके पूर्व आरोपी के विेरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में और आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
