

*14/05/2025* *राजनांदगाव*:- कुछ दिनों से चिखली और अर्जुनी शराब दुकान में ओवर रेट में शराब बेचने कि लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर आबकारी विभाग द्वारा भी औचक निरिक्षण किया गया था। ओवर रेट में शराब बेचने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के नेता समसुल आलम द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ चिखली और अर्जुनी शराब दुकान में ही ओवर रेट और कोचीयों को क्षमता से अधिक मात्रा में शराब बेचने कि शिकायत मिली हो यह लगभग राजनांदगाव जिला के सभी शराब दुकानों का मामला है लेकिन आबकारी विभाग इस पर मौन रहते हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर कि कड़ाई के बाद आबकारी विभाग द्वारा किया गया। चिखली और अर्जुनी शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समेन दोनों को वहां से हटा कर ब्लैकलिस्टेड कि कार्यवाही कि गई।
रिपोर्ट : एन. के. सिन्हा
