दिनांक 17.05.2025 । *राजनांदगांव* :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग जिला राजनांदगांव अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम , थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार की दिशा निर्देश में शराब तस्करी रोकने दिनांक 15.05.25 को ग्राम भ्रमण गस्त दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि ग्राम पनियाजोब रेल्वे फाटक के रास्ते से होकर अंडी-ठाकुरटोला की ओर एक सफेद कलर होण्डाई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे कच्ची देशी महुआ शराब 07 प्लास्टिक जरीकेन डिब्बा में 60 बल्कलीटर किमती 12000 को परिवहन कर रहे है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घेराबंदी कर सफेद कलर होण्डाई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 को पकडकर चालक एवं उसमें बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) दूजलाल कुंजाम पिता तिलक कुंजाम उम्र 35 साल (2) टिकेश कुमार ध्रुर्वे पिता रामसिंग ध्रुर्वे उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरनाराकला, थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव का होना बताया और सफेद कलर होण्डाई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 को चेक करने पर पीछे डिक्की में छिपाकर रखे 07 प्लास्टिक जरिकेन में 60 बल्कलीटर कच्ची देशी महुआ शराब किमती 12,000 रूपये , आरोपीयो की जमा तलाशी लेने पर दो नग टच स्क्रीन मोबाईल किमती 10,000 व घटना में प्रयुक्त सफेद कलर होण्डाई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 किमती 3,00,000 रूपये जुमला किमती 3,22,000 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया । आरोपीयो के विरूद्ध थाना बोरतलाव में अपराध क्र0 24/25 धारा 34(2) आब0 एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही मे,सउनि गोकुल सोनकर, प्र0आर0 1297, 216 आर0 268, 351, 1251 की सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोर्ट : एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *