14.मई 2025बुधवार को भींडर उपखंड क्षैत्र के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के तत्वावधान में शाखा कार्यालय, हींता द्वारा सुबोध पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, हींता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हींता शाखा के शाखा प्रमुख श्री हड़माना राम द्वारा की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितिका चौबीसा द्वितीय स्थान पर निधि गर्ग एवं तृतीय स्थान पर मारुति नंदन को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में शाखा से श्री हड़माना राम (शाखा प्रमुख), श्री नितिन कोटवार (सहायक प्रबंधक), श्री दीप सिंह राजपुरोहित (कृषि वित्त अधिकारी) प्रधानाचार्य श्रीमति गीता पालीवाल एवं व्यवस्थापक श्री राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
शाखा प्रमुख श्री हड़माना राम द्वारा विद्यालय परिवार को बैंकिंग उत्पादों एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।





रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
