खतौली के नवागंतुक उपजिलाधिकारी संजय सिंह और तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल का तहसील अधिवक्ताओं के साथ परिचय कार्यक्रम बुधवार को अधिवक्ता भवन में आयोजित किया गया इसमें अधिवक्ताओं के साथ अधिकारियों का परिचय हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और जनहित में एक साथ मिलकर काम करना था।
बार संघ अध्यक्ष नवीन उपाध्याय एवं महासचिव प्रदीप कुमार
ने एसडीएम संजय सिंह और तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन उपाध्याय और संचालन पूर्व महासचिव सचिन आर्य ने किया
एसडीएम संजय सिंह ने कहा कि जनता व वादकारियों का हित सर्वोपरि है। यह तभी संभव है जब अधिवक्ता वादों के निस्तारण में सहयोग करें।
तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल ने कहा की बार और बेंच के बीच तालमेल अति आवश्यक है।
बार संघ अध्यक्ष नवीन उपाध्याय ने तहसील की परंपरा से अवगत कराते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राजस्व अदालतों में वादों के समय पर निस्तारण की मांग की है। उनका कहना है कि अदालतों में वादों का निपटारा समय पर होना चाहिए, ताकि वादकारी को न्याय में देरी और कठिनाई का सामना न करना पड़े
महासचिव प्रदीप कुमार ने कहां की अधिकारियों का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण होना चाहिए अधिकारी अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनें और उनके निस्तारण के लिए उचित कदम उठाएं न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और अधिवक्ताओं के सम्मान को सर्वोपरि रखने पर जोर देना चाहिए.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, सरदार जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष सावन कुमार, भूदेव आर्य, सुभाष कुमार, सुलेमान खान, मूलचन्द, राजवीर सिंह, जितेंद्र त्यागी, शकुंतला देवी, वेदप्रकाश उपाध्याय, दिमाग सिंह, राजग्रेही यादव, सत्यप्रकाश सैनी, प्रमोद शर्मा, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, कदम सिंह चंदेल, जगबीर सिंह, सत सिंह, लालसिंह, संदीप कुमार, गंगा शरण, मोहम्मद अरशद, मनोज त्यागी, आनंद उपाध्याय, सुनील कुमार, रामकुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, आकाश सैनी, अभिषेक गोयल, सत्यम कुमार, अभिषेक भड़ाना, अंकित भारद्वाज, ललित कुमार, रामरोशन दास, तरुण मोघा, दानिश काजी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।






रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
