
छुरिया – जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत महराजपुर में राजनांदगांव क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पांडेय जी का आगमन हुआ। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति किरण रविन्द्र वैष्णव भी उपस्थित रही इस दौरान ग्राम पंचायत महराजपुर के सरपंच श्रीमती क्षमा तिवारी एवं समस्त वार्ड पंचों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि दिनांक 04.05.2025 को सांसद जी का महराजपुर एवं झीथराटोला का विशेष दौरा था। महराजपुर के सरपंच एवं पंचों द्वारा सांसद जी को कुछ विशेष मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरपंच जी ने जानकारी दिया कि उनकी कुछ मांग निम्न है।हाईस्कूल की मांग प्रमुख है ग्राम महाराजपुर में पिछले 123 वर्षों प्राथमिक शाला का संचालन हो रहा है। जबकि माध्यमिक शाला 25 वर्षों सें संचालित है। इस लंबी अवधि पर भी हाइस्कूल में उन्नयन नहीं हुआ है। इसी क्रम में महराजपुर से झीथराटोला बायपास रोड।महराजपुर से जनकपुर सड़क निर्माण। बस स्टैंड आदि।सांसद श्री पांडेय जी ने आश्वासन दिया सभी मांगो पर बजट तय होते ही कार्यवाही की जाएगी ।श्री पांडेय जी ने नेशनल हाइवे NH 53 महराजपुर चौक में सोलर हाइमास्ट लाइट की तुरंत घोषणा की और आश्वासन दिया जल्द ही लाइट लगाया जाएगा।
रिपोर्ट – दुर्गेश दुबे।
