* डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के कंडरापारा में एक युवक की हत्या कर दी गयी है।वही हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है जो की शराब के नशे में हुआ है ।वही मृतक का नाम संजय उइके बताया गया है।जो कंडरापारा बजरंग चौक डोंगरगढ़ का निवासी है ।वही मृतक के शव को मरचुरी में रखा गया है। *शराब बना शहर कि बर्बादी का कारण* वर्तमान छत्तीसगढ़ कि साय सरकार भले ही सुशासन और अपराध कम होने का दावा करती है लेकिन हर गांव मोहल्ले में शराब और अन्य नशीली पदार्थो का खुलेआम बिक्री होने से हर जगह डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग गहरी नींद में सोये हैं जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है।जब तक नशा का कारोबार बंद नहीं होगा ऐसे आपराधिक घटना होने से परहेज नहीं किया जा सकता।बता दे कि घटना रात 9 बजे की दरमियानी हुई है । घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस टीम घटना स्थल पहुचकर सभी एंगल से जांच कर रही है।

रिपोर्ट : एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *