खनन अधिकारी में आरटीओ विभाग मेहरबान,बाप ना भैया सबसे बड़ा रुपैया ये कहावत चरितार्थ हो रही है, ओवरलोड वाहनों से बड़े-बड़े हाथ से हो रहे हैं यह सभी के सामने प्रत्यक्ष रूप से मृत्यु भी हुई है
जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नहीं रुक रहा अवैध रेत से भर डंपरों का खनन, बिना रॉयल्टी के क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में निकलते हैं अवैध रेत से भरे डंपर, राजस्व विभाग को प्रतिदिन लग रहा है लाखों रुपए का चुना, आखिरकार जनपद के खनन अधिकारी व आरटीओ विभाग क्यों मोन है, आखिरकार इन रेत से भरे ओवरलोड डंफर पर खनन विभाग व आरटीओ विभाग कब करेगा कार्रवाई, हालांकि इससे साफ-साफ तौर पर यह प्रतीत होता है कि आरटीओ विभाग व खनन अधिकारी, इन रेत से भरे ओवरलोड डंफरो पर मेहरबान है, शिकायतकर्ताओं द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी इन ओवरलोड डंपरों पर नहीं होती करवाई,
डंपर संचालकों का कहना है कि ऊपर से लेकर नीचे तक का सबको जाता है मंथली।।


रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. जिला मुजफ्फरनगर
