आर्यसमाज मंदिर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया जिसमें पहलगाम आतंकवादी घटना मैं मारे गए निर्दोष हिंदू भाइयों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई उसके पश्चात शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा के बाद संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा मैं राकेश टिकैत जी के साथ जो घटना हुई इसका सभी हिंदू संगठनों को अफसोस है इस घटना ने हिंदू समाज को कमजोर करने का काम किया है इस घटना के बाद आयोजकों ने मंच से इस घटना पर अफसोस व्यक्त कर दिया गया था पर कल किसान यूनियन के मंच से जिस तरह एक वक्ता ने सर कलम करने की धमकी दी उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ओर कैराना से हिंदुओं को पलायन करवाने वाली इकरा हसन ने जो हिंदू संगठनों को आतंकादी बताया ये उसकी राष्ट्रविरोधी सोच है क्योंकि सभी जानते है कि हिंदू संघटन केवल राष्ट्रहित का कार्य करते है शोकसभा मैं मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय अरोड़ा डॉक्टर योगेंद्र शर्मा सुनील तायल राधेश्याम विश्वकर्मा नीरज शर्मा वागेश अग्रवाल सचिन सिंघल पंकज भारद्वाज मुकेश आर्य लोकेश सैनी अमरीश गोयल प्रवीण जैन,संदीप पुंडीर ,सुधीर खटीक ,सचिन सिंगल, संजय ,अर्चित आर्य, दिनेश बंसल, क्रांतिकारी शालू सैनी,सुभाष जैकी राज सैनी अखिलेश शर्मा सचिन, त्यागी मोहित सोलंकी राजेश कश्यप ,राजबहादुर सिंह , हरीश पालीवाल अखिलेश पूरी, अमरीश गोयल, राजू सैनी मनोचा खंडेलवाल जितेंद्र गोस्वामी आशीष शर्मा हरिंदर शर्मा रुद्र गोस्वामी अंकित बालिया आदि उपस्थित रहे एवं शोक सभा का संचालन एडवोकेट अनूप सिंह राठी ने किया

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *