आज जिला मुजफ्फरनगर के जानसठ ब्लॉक के गांव देवल स्थित भूरी वाले बाबा गुरुद्वारे पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का मुख्य कारण NHAI के द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कारण गुरुद्वारे में हो रहे असुविधाओं को लेकर रहा। आपको बता दें की बाबा भूरी वाले गुरुद्वारा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है और हजारों लोग प्रतिदिन वहां लंगर में भोजन का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं और उनके वाहन भी गुरुद्वारे के सामने ही खड़े होते हैं लेकिन नए निर्माणधीन सड़क बहुत ऊंचाई पर बनाई जा रही है जिस कारण गुरुद्वारे में आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर गुरुद्वारे प्रबंधक बाबा जग्गा सिंह व सिख समाज के लोग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी से मिले और इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई, जिस पर आज भारतीय किसान यूनियन के चौधरी नवीन राठी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सैकड़ो पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ट्रैक्टरों सहित देवल स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और पंचायत शुरू कर दी। पंचायत की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो आनन फानन में एसडीएम जानसठ पंचायत स्थल पर पहुंचे और वहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बात की और भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा एक मांग पत्र एसडीएम जानसठ को दिया गया। जिस पर एसडीएम जानसठ ने सभी को आश्वस्त कराया की इस मांग पत्र में लिखित समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और समस्या का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा और जब तक समाधान नहीं होता गुरुद्वारे के सामने सड़क निर्माण संबंधी कोई कार्य नहीं होगा। एसडीएम जानसठ के आश्वासन पर सहमत होते हुए पंचायत वहीं पर संपन्न हो गई परंतु जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने घोषणा कर दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक गुरुद्वारे के सामने निर्माणधीन सड़क पर ही धरना चलता रहेगा। अब देखना यह है कि इस समस्या का समाधान कितनी जल्दी होता है पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश सचिव पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने और पंचायत का संचालन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री, सरदार सुबबा सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर के सैंकड़ों पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व बाबा जग्गा सिंह सहित सिख समाज से सैकड़ो किसान और श्रद्धालु उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर जानसठ
