दिनांक 23.04.2025जिला राजनांदगांव (छ0ग0)ऽ एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।ऽ आरोपी के कब्जे से 303 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 10,000 रूपये एवं बिक्री रकम 350 रूपये जुमला किमती 10350 रूपये किया गया जप्त।नाम आरोपी- लोमन सिंह नावेलकर पिता स्व0 राम अधीन नावेलकर उम्र 69 साल, शंकरपुर वार्ड नंबर 09, ओ.पी. चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) ——-000——- श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व मे असमाजिक तत्वों एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब की बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है। कि दिनाक 22.04.2005 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के खैरागढ़ स्टेट स्कूल के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पास राजनांदगाव पास एक मेहरूम सफेद रंग की थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है और बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टॉफ एवं गवाहान के मौका पहंुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति को पकड़े, नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता लोमन सिंह पिता रामजधीन सिंह नावेलकर निवासी शंकरपुर जिला राजनांदगाव का रहने वाला बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर एक मेेहरून सफेद रंग के प्रिंटेड थैला में मादक पदार्थ गांजा 303 ग्राम किमती 10,000 रूपये एवं पंेट की जेब से नगदी रकम 350/- रूपए जुमला किमती 10,350 मिला। मादक पदार्थ गांजा रखने/बेचने के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखना बेचना पाये जाने मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के खिलॉफ अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आज दिनांक 23.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से गांजा शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के खिलॉफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम जूर्री, प्र0आर0 शम्भूनाथ द्विवेदी एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट : हरी ओम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *