मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी जोकि अपनी तेज तर्रार कार्यशाली के लिए जानी जाती हैं जिन्होंने खतौली क्षेत्र में कई-कई वर्षों से चले आ रहे काफी भूमि विवाद प्रकरणों को अपनी सूझ बूझ से निपटा कर अपनी निष्पक्ष कार्यशैली का परचम लहरा दिया है।
एसडीएम खतौली लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जे हटवा रही है। उपजिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि ग्राम गालिबपुर खसरा संख्या- 1146 क्षेत्रफल 0.039 हेक्टेयर व खसरा संख्या 1146 रकवा 0.119हैं0 जोकि राजस्व अभिलेखों में नाली व चकमार्ग के नाम दर्ज है पर ग्राम के मोमिन आदि ने अवैध रूप से गन्ने की फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ था जिस कारण ग्रामवासियों को अपने अपने खेत पर आने जाने में परेशानी होती है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी खतौली ने जांच कराई जांच में शिकायत सही पाई और उक्त सरकारी भूमि पर गन्ने की फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ पाया जिसको तत्काल एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल अनिरुद्ध बालियान, सुधीश व राजस्व निरीक्षक आदि को भेजकर ट्रैक्टर से जुतवा दिया और चकरोड और नाली को कब्जामुक्त करा दिया सभी ग्रामवासियों ने एसडीएम को धन्यवाद दिया कि और कहा कि इस चकरोड और नाली पर अवैध कब्जे की वजह से वह बहुत परेशान थे अपने-अपने खेतों पर आने जाने में काफी परेशानी होती थी। क्षेत्र की जनता का कहना है त्वरित कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार देखी है जो सभी किसानों की समस्याओं को सुनती है और उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराती है।
वही एसडीएम खतौली ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *