सत्र 2023-24 में कक्षा 8 वीं, 10 वीं तथा 12 वीं में 85 प्रतिशत अथवा उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हो। स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंकों से पास की हो।किसी विशेष क्षेत्र में जिला स्तर, राज्य स्तर, केंद्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया हो। सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त की हो। कला, विज्ञान, साहित्य, खेल, संस्कृति आदि से जुड़े विषयों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो।
प्रविष्ठियां केवल 20 मार्च तक ही स्वीकार होगी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर प्रविष्ठियां दर्ज नहीं की जाएगी।असामान्य स्थिति में प्रविष्ठियां दर्ज करने का अंतिम निर्णय कार्यकारिणी का हि मान्य रहेगा।
प्रविष्टि दर्ज कराने के लिए संबंधित अंकतालिका अथवा सर्टिफिकेट भेजना होगा।
यदि विगत समारोह में कोई संबंधित विषय में सम्मान प्राप्त कर चुका है तो वे वर्तमान में योग्य नहीं होंगे।20 मार्च के पश्चात प्राप्त होने वाली प्रविष्ठियां समारोह में शामिल नहीं की जाएगी।
प्रविष्टियों भेजने एंव जानकारी के लिए संपर्क करे डॉ पूजा राजोरा 9660281349,कुसुम साहू
954956488

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
