जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले जिला अध्यक्ष डॉ० धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन राज्यपाल महोदया के नाम जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सौंपा गया उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या कर दी गई उसके हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए। पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण पेशे में कार्यरत पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाएं जिससे पत्रकार समाज की सेवा बेखौफ होकर कर सके। पीड़ित पत्रकार एवं पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। हत्या में शामिल हत्यारे व साजिशकर्ताओं के विरुद्ध कठोरता कार्यवाही की जाए पत्रकार के परिजनों को कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए पत्रकार के परिवार में आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाए जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ धर्मेंद्र सिंह,नरेश मित्तल,शरद शर्मा, नय्यर अब्बास नकवी,मेहराब खान, भरतवीर प्रजापति, नीतीश मलिक,रचित गोयल,नीरज कुमार, नौशाद अली आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
