शाहपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर किया प्रहार,किया नशे का साजो सामान बरामद

मुजफ्फरनगर।डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह एक से बढ़कर एक काम को अंजाम दे रहे हैं।तो वही आज कल अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी व हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के सामने यह अपराधी बेबस हो जाते हैं।गजेंद्र सिंह व उनकी टीम अपनी लगन मेहनत एवं तत्प्रता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास मे लेकर सदैव बेहतर काम करने का प्रयास भी करते हैं और उसमे सफल भी होते हैं ओर यही नही नशे के सौदागरों पर भी प्रहार करके उनको उनके अंजाम तक पहुंचा हैं और आज भी शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने रजवाहे की पुलिया ग्राम बरवाला से 03 नफर अभियुक्त गण 1. सावेज पुत्र बाबूदीन निवासी माता वाली कालोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा व थाना बागपत कोतवाली जिला बागपत व तासीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी माता वाली कालोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा व थाना बागपत कोतवाली जिला बागपत (दौनों पैरों से विकलांग) व नवाब पुत्र गफ्फार निवासी माता वाली कालोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा व थाना बागपत कोतवाली जिला बागपत को 10 किलो 424 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर,शाहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *