मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के मोहल्ला नई बस्ती में हमजा (7वर्ष) पुत्र साजिद अपनी छत पर खेल रहा था। तभी वहां आतंक मचाते हुए बन्दरो की टोली आ गई और उसकी ओर झपटी जिससे अपनी ओर आते देख हमजा से छत से छलांग लगा दी चीख पुकार की आवाज सुन हमजा को चिकत्सक के यहां ले जाया गया। जिसके बाद हमजा के दोनों पैरों में प्लास्टर लगाया गया है। यू तो नगर पंचायत ने बन्दर पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। मगर बन्दरो का आतंक ओर संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। नगर पंचायत को चाहिए कि वार्ड वाइस बन्दर पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाए ताकि बन्दरो के उत्पाद से नागरिको को पुर्ण रूप से राहत मिल सके।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन…मुज़फ्फरनगर
