सहारनपुर डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में 24 दिसंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पुलिस ने ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया है। यह रैली 5 जनवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें सहारनपुर समेत 13 जिलों के करीब 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
एसपी यातायात एवं नोडल अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए 2 सीओ, 18 निरीक्षक, 41 उप निरीक्षक और 182 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अभ्यर्थियों का प्रवेश मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय के पास अंबाला रोड से होगा। पुलिस बल रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, अग्रसेन चौक, घंटाघर, जीपीओ तिराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है।

पंडित जुगनू शर्मा ब्यूरो चीफ मुजफ्फरनगर की कलम से
