रणधीर सिंह भीण्डर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर वल्लभनगर में जलदाय विभाग का नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की मांग की है।
रणधीर सिंह भीण्डर ने पत्र में बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में वल्लभनगर, भीण्डर एवं कुराबड़ तीन तहसीलें हैं। भीण्डर एवं कुराबड़ में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता पदस्थापित हैं, लेकिन अलग तहसील होने के बावजूद वल्लभनगर में अब तक सहायक अभियंता कार्यालय स्थापित नहीं किया गया है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के कारण विभागीय कार्यों में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जिससे वल्लभनगर में सहायक अभियंता कार्यालय नहीं होने से मॉनिटरिंग एवं कार्यों के संचालन में भारी परेशानी हो रही है। भीण्डर में पदस्थापित सहायक अभियंता को वल्लभनगर तहसील का भी दायित्व देखना पड़ता है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।
पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय भी वल्लभनगर, भीण्डर एवं कानोड़ में ही संचालित है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर प्रशासनिक सुविधा प्रभावित हो रही है।
रणधीर सिंह भीण्डर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वल्लभनगर में नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही खेरोदा अथवा भटेवर में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खोलने की भी मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा एवं विभागीय सेवाएं मिल सकें।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *