उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जानसठ में स्थित कमल हास्पिटल जानसठ के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई कि प्रश्नगत हास्पिटल में आपरेशन थियेटर (ओ०टी०) संचालित करने की वैध अनुमति नहीं है, परन्तु कमल हास्पिटल द्वारा आपरेशन किये जा रहे है। इस शिकायत के सम्बन्ध में मौके पर श्री अजय, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ के साथ श्री सतीशचन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ द्वारा जांच की गयी, जांच मौके पर निरीक्षण के समय पाया गया कि प्रश्नगत हास्पिटल में दिनांक 17.12.2024 को लगभग साय 7 बजे सीजेरियन डिलेवरी के माध्यम से 02 बच्चो का जन्म हुआ है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित हास्पिटल स्टाफ एवं जच्चा के परिजनों के बयान भी लिये गये।
उन्होने बताया कि बिना अनुमति के आपरेशन थियेटर संचालित होने के कारण कमल हास्पिटल के डायरेक्टर श्री रेशू राजपूत की उपस्थिति में चिकित्सा अधीक्षकरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ आपरेशन थियेटर परिसर को नियमानुसार सील किया गया तथा प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को प्रेषित की जा रही है। पूर्व में भी इस अस्पताल इसी सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सील किया गया था।

रिपोर्ट..पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *