कटंगी में संगठन सृजन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटंगी के अंतर्गत मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में कटंगी में बैठक आयोजित की गई,, जिसमें विधानसभा प्रभारी प्रमोद शुक्ला और कटंगी नगर अरविंद तिवारी जी बरेला, विजय यादव पनागर, कटंगी ब्लॉक अध्यक्ष नेक नारायण सिंह, कटंगी ब्लॉक
महिला अध्यक्ष बहन रीना मिश्रा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शुक्ला, युवा कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष ललित सोनी, युवक
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम नेमा, मलिक यादव पार्षद, फिरोज खान पार्षद, रितेश सिंघई, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र नेमा, आसिफ खान बरेला प्रभारी,मंडलम एक से मनीष चौरसिया, को सर्वसम्मति से मंडलम अध्यक्ष नियुक्त किया गया, मंडलम 2 से यासिर अराफात खान (मन्नू)को मंडलम अध्यक्ष नियुक्त किया गया आप सभी को नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं,





रिपोर्टर- इमरान खान लोकेशन- कटंगी जबलपुर मध्य प्रदेश
