प्रयागराज से सुशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट आज दिनांक-22-12-2025 को दोपहर 12.00 दिन मे जीरोरोड डिपो कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र की एक बैठक क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसका सचांलन श्री उमाशंकर मौर्य क्षेत्रीय मंत्री ने किया। बैठक मे प्रयाग डिपो,लीडररोड डिपो,जीरोरोड डिपो, सिविल लाइन डिपो के पदाधिकारी के उपस्थित मे निर्णय लिया गया कि सिविल लाइन बस स्टेशन से सिविल लाइन डिपो का सम्पूर्ण संचालन व्यापार मंडल सिविल लाइन के द्वारा जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज को दिये गये ज्ञापन मे कहा कि सिविल लाइन से रोडवेज के चलने से सिविल लाइन बस स्टेशन के सामने एंव उसके आसपास जाम लगने से व्यापार पर कुप्रभाव का असर पड रहा है। जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय प्रयागराज क्षेत्र द्वारा सिविल लाइन डिपो का सम्पूर्ण संचालन दिनांक-21-12-2025 से बन्द कर दिया गया है।जबकि वही पर प्राइवेट डगगामार बसे आनाधिकृत रूप से सिविल लाइन बस स्टेशन से बिना रोक-टोक के संचालित हो रही है जो जाम की स्थिति तस से जस बनी हुई जिसको जिला प्रशासन नजरअंदाज कर रहा रहा है जिससे परिवहन निगम को लाखो रूपये का राजस्व की हानि हो रही है तथा रेलवे-स्टेशन से उतरकर आ रहे यात्री एंव आम जनता तथा छात्रो व जन-मानस को साधन के अभाव मे दर-दर भटकना पड रहा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजकुमार शुक्ल प्रयागराज क्षेत्र प्रभारी ने कहा कि अगर सिविल लाइन बस स्टेशन से डगगामार बसे चलेगी तो परिवहन निगम की बसे भी चलेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि जिला प्रशासन को विश्वास दिलाता है कि परिवहन निगम के चालको के शिक्षित एंव प्रशिक्षित के कारण जाम नही लगता बल्कि प्राइवेट डगगामार बसो एंव बडे पैमाने पर आटो रिक्शा का शहर मे संचालन करने से शहर मे जाम लगता है। श्री शुक्ल ने मांग किया है कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुए सिविल लाइन डिपो का सचांलन सिविल लाइन बस स्टेशन से संचालित करने या शहर मे ही किसी अन्य स्थान से संचालित करने की मांग किया है।
श्री उमाशंकर मौर्य क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि प्राइवेट बसो को शहर से बाहर संचालित कराया जाय क्योकि प्राइवेट डगगामार के चालक अशिक्षित व बिना प्रशिक्षण प्राप्त चालक के कारण मार्ग पर दुर्घटना बढ़ी है। बैठक के अन्त मे सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अलग-अलग एक ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र को दिनांक-25-12-2025 को समय 12 बजे दोपहर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोंधित ज्ञापन दिया जायेगा तथा दिनांक-05-01-2026 को जिलाधिकारी एंव पुलिस आयुक्त कमिशरनेट प्रयागराज को 11 बजे एंव 12 बजे दिन मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक मे सर्व श्री राजकुमार शुक्ल, उमाशंकर मौर्य,विपिन तिवारी,सन्तोष मिश्र, देवेन्द्र यादव,अनिल कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, नीरज मिश्र, रावेदंर सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रयागराज से सुशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed