नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल महोत्सव का शुभारंभ आज से शुरू हो गया है ।
जिसके लिए मंच पूरी तरह सज गया है। इसी मंच में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जो 25 दिसम्बर तक चलेगा। 26 दिसम्बर को बिड़ला चुंगी से कैची धाम तक पैदल यात्रा होगी।
इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश के चलते एस पी जगदीश चन्द्रा ने विंटर कार्निवाल महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।पर्यटकों के साथ करें शालीन व्यवहार, डाइवर्जन प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से करे लागू।एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा नैनीताल में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल महोत्सव के दौरान समुचित पुलिस प्रबंध कर महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए है। एसपी नैनीताल/ यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी संपादित करें।
डाइवर्जन प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू कराएं।
दर्शकों/ पर्यटकों को कोई समस्या होने पर समाधान/ सहायता हेतु तत्पर रहें।
पर्यटकों तथा दर्शकों के साथ शालीन व्यवहार करें।
ब्रीफिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल तथा ड्यूटीरत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
