नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के सहयोग से हीलिंग होम वेली ने ग्राम सभा बेलवा खान ग्राम में सभा में निशुल्क दर्द निवारक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
हेल्थ कैंप में देश के प्रसिद्ध पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अश्वनी कुमार सैनी 100 से अधिक से पीड़ित लोगों का चिकित्सी चिकित्सी परीक्षण सलाह और मुफ्त में दवाइयां वितरित की हीलिंग होम वैली पिछले 10 वर्षों से जिले कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरो को लेकर निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन करती है ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विशेषज्ञ सलाह और मुख्य दवाइयां का वितरण किया जाता है अरे खबर पूरी छोड़ जाएगी की विशेषता की डॉक्टर को हेल्थ कैंप का आयोजन कर पीड़ितों को सलाह और मुफ्त दवाइयां का वितरण करती है इस कैंप में हीलिंग होम वैली की मैनेजिंग ट्रस्टी शैली जगदीश गिरी ग्राम प्रधान डॉक्टर बबीता मनराल गोपाल प्रसाद गंगा सिजवाली हरीश भट्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
