

खुड़िया (मुंगेली) | 22 दिसंबर 2025छत्तीसगढ़ के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने जिला मुंगेली के खुड़िया में किसान सत्याग्रह आंदोलन किया। आंदोलनकारियों ने प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।सत्याग्रह के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है। तकनीकी खामियों, मनमानी तौल और अवैध वसूली के कारण किसान लगातार परेशान हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—एग्रो पोर्टल की विफलता को तत्काल दूर किया जाए।किसानों का आर्थिक शोषण बंद किया जाए।अधिक तौल लेने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।हेमाली के नाम पर हो रही अवैध वसूली तत्काल बंद हो।पंजीयन में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर वन पट्टाधारी, पूर्व सैनिक एवं कोटवारों का पंजीयन तुरंत किया जाए।कांग्रेस नेताओं एवं किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि 4 दिनों के भीतर मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक व तीव्र किया जाएगा। किसान सत्याग्रह में बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1 बाइट किसान2बाइट कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष त्रिपाठी3बाइट एसडीम लोरमी ब्लाक अजीत पुजारी
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
