दिनांक 05 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है अभियान।

केंद्र एवं राज्य शासन के मंशानुरूप राजनांदगांव पुलिस द्वारा नवा बिहान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा म्युनिसिपल स्कूल एवं स्टेट स्कूल मैदान में लगभग (15000) पन्द्रह हजार लोगों की उपस्थिति में सायबर अपराध एवं नशा के खिलाफ किया गया जागरूक।

कमला कॉलेज मैदान में लगभग दो हजार पांच सौ लोगों को प्रोजेक्ट के माध्यम से जागरूक कर पाम्पलेट वितरण किया गया।

थाना कोतवाली क्षेत्र के लखोली व लेवर कॉलोनी एवं चिखली क्षेत्र के गौरी नगर में भी पाम्पलेट, फ्लैक्सी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

प्रोजेक्ट के माध्यम से फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई।

सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में दी गई जानकारी।

यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया।

 *नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सायबर अपराध एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया।*

सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध दशहरा के दिन लगभग 18500 (अठारह हजार पांच सौ) दर्शको को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक कर 4000 पाम्पेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।

दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक संपूर्ण राजनांदगांव जिले में शासन के मंशानुरूप एस.पी.राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त ‘‘नवा बिहान’’ के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन – जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 12.10.2024 को म्युनिसिपल स्कूल मैदान में रावन दहन के पहले लगभग (15,000) पन्द्रह हजार की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा राजनांदगांव जिले में कई सायबर फ्रॉड के शिकार लोगों का उदाहरण देकर साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने, कूरियर कर्मचारी या अधिकारी बनकर कोई पैकेज या पार्सल के नाम पर कस्टम डिपार्टमेंट में अटक गया जिसे पाने के लिए आपको पहले कस्टम्स ड्यूटी या टैक्स चुकाने के नाम पर ठगी। सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित लोंगों को समझाते हुये कहा की नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी गई और आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इसी प्रकार कमला कॉलेज मैदान में लगभग दो हजार पांच सौ लोगों जागरूक कर पांच सौ पाम्लेट वितरण किया गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के लखोली व लेवर कॉलोनी एवं गौरीनगर में लगभग एक हजार लोगों को पांच सौ पाम्पलेट वितरण कर लोंगो को जागरूक किया गया। साथ ही जिले भर में दुर्गा पंडालों एवं हाट-बजार व सर्वजनीक जगहों में जाकर राजनांदगांव पुलिस द्वारा पोस्टर, बैनर तथा पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *