भगवान परशुराम जी का अभिषेक कर ध्वज यात्रा बिना ढोल बाजे के निकाली
मुजफ्फरनगर। श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा भरतिया कालोनी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः 9 बजे भगवान परशुराम जी का अभिषेक किया गया। उसके प्श्चात काली पट्टी बांध कर पहलगाम में निहत्थे लोगों को मारकर आंतकीयो ने जो कायराना हरकत कर सभी दैशवासियो को दुःखी किया है ईस पर ब्राह्मण समाज के लौगौ ने व मातृशक्ति ने दो मिनट का मौन रखा व मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी व ईश्वर से प्रार्थना की घायलों को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे फिर सभी ने बिना ढोल बाजे डी जे के ध्वजयात्रा प्रारम्भ करी। ध्वजयात्रा भरतिया कालोनी से होते हुए गऊशाला रोड, भोपा पुल, मालवीय चौक, झांसी की रानी, शिव चौक पर समापन हुआ।

मुजफ्फरनगर
रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
